खरौंधी: राशन कम मिलने पर राशन कार्डधारी ने हंगामा किया, बीडीओ पहुंचे
खरौंधी प्रखंड के बजरमरवा गांव में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मीणा महिला स्वयं सहायता समूह की डीलर मीना देवी के द्वारा राशन कार्ड धारीयों को कम राशन देने का आरोप राशनकार्डधारियों ने लगाकर हंगामा किया. इसी बीच हंगामा की सूचना पाकर बिडिओ गणेश महतो राशन दुकान पर पहुंचकर डीलर को फटकार लगाते हुए राशन कार्ड धारीयों को कम राशन नहीं देने की चेतावनी दी.इससे पहले पहले राशनकार्डधारियों ने बताया कि डीलर के द्वारा हमेशा कम राशन दिया जाता है. एक राशन कार्डधारी से तीन से चार किलोग्राम राशन कम दिया जाता है. डीलर द्वारा पोस्ट मशीन से राशन नहीं निकाला जा रहा है ऐसे ही पर्ची पर लिखकर राशन दिया जा रहा है इधर समाजिक कार्यकर्ता श्याम सुंदर राम ने बताया कि प्रखंड मे डीलर के द्वारा मनमानी किया जा रहा है. राशन कार्डधारी से चावल गेहूँ की कटौती की जाती है. इसके अलावा कार्डधारियों को कई लाभ से भी वंचित रखा जाता है. लोंगो के द्वारा हंगामा की सूचना पाकर बिडिओ गणेश महतो बजरमरवा पहुंचे. कार्डधारकों की शिकायत सुनी. इसके बाद डीलर कड़ी फटकार लगाते हुए सही तौल से राशन वितरण करने का निर्देश दिया. इस मौके पर कार्डधारियों मे विश्वनाथ चौधरी, संजय पटेल ,रामाधार राम, विजय पटेल, नंदू चौधरी ,इन्द्रावती देवी, विन्दा देवी, लिलावती देवी, ओमप्रकाश गुप्ता, सतवंत विश्वकर्मा, छोटन चौधरी आदि मौजूद थे.