गढ़वा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गढ़वा द्वारा आरक्षी अधीक्षक गढ़वा को सौपा ज्ञापन
गढ़वा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गढ़वा द्वारा आरक्षी अधीक्षक गढ़वा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में व्हाट्सएप के माध्यम से मोबाइल संख्या 8210071287 द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से संबंधित भ्रामक एवं तथ्यहीन सूचना विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुपों में प्रसारित किया जा रहा है। जिसमें वर्णन किया गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जातिगत आरक्षण का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। उक्त व्हाट्सएप मैसेज में बताया जा रहा है कि विद्यार्थी परिषद आरक्षण विरोधी सर्वेक्षण कर रही है, तथा विद्यार्थी परिषद आरक्षण विरोधी है और उक्त मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने को कहा गया है। विद्यार्थी परिषद द्वारा दुष्प्रचार करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध अविलंब कार्यवाही करने हेतु आरक्षी अधीक्षक महोदय से मांग किया गया है। साथ ही अभाविप संबंधित प्रसारित मैसेज को जल्द से जल्द डाउन करने एवं साइबर क्राइम के तहत दोषी व्यक्ति पर जल्द से जल्द कारवाई करने संबंधित मांग की गई है अन्यथा विद्यार्थी परिषद आंदोलन को बाध्य होगी। प्रदेश सहमंत्री निशांत चतुर्वेदी ने कहा कि सुनियोजित षड्यंत्र के तहत दुर्भावना से ग्रसित होकर समाज में घ्रिणा फैलाने के उद्देश्य से मिथ्यापूर्ण,मनगढ़ंत, आधारहीन एवं तथ्यविहीन आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बढ़ते प्रभाव से डर कर संगठन के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध समाज में दुष्प्रचार कर समाज में अराजकता पूर्ण वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया जा रहा है। संगठन के द्वारा किसी भी प्रकार का सर्वे कहीं भी नहीं किया जा रहा है। विद्यार्थी परिषद नेशन फर्स्ट की भावना से पूरे देश में काम करती है। विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित, समाज हित और राष्ट्र हित के लिए कार्य करता है और इसी संकल्प के साथ परिषद की स्थापना की गई है।राष्ट्र के प्रति निष्ठा, युवाओं की आवाज एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक विद्यार्थी परिषद है। राष्ट्र का झंडा ही परिषद का एजेंडा है। जिला एस.एफ.डी सह प्रमुख शुकुल कुमार ने कहा कि उक्त भ्रामक एवं तथ्यहीन मैसेज को JMM परिवार नामक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्पष्ट करती है कि वह हमेशा से आरक्षण की पक्षधर रही है साथ ही साथ झामुमो को यह चेतावनी देता है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से संबंधित तथ्यहीन एवं भ्रामक मैसेज को शेयर करना बंद करें। ज्ञापन सौंपने वालों में सुगंध बघेल, सुकुल कुमार,हरिओम तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।