24 सितम्बर को नवसाक्षरों की परीक्षा होगी आयोजित:बीडीओ
खरौंधीगढ़वा) नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 24 सितंबर 2023 दिन रविवार को नवसाक्षरों के लिए N.I.O.S द्वारा बुनियादी सह आंकलन जाँच परीक्षा आयोजित की जाएगी।प्रखंड़ विकास पदाधिकारी गणेश महतो ने बताया की प्रखंड के सभी नौ पंचायत के 09 केंद्रों पर आकलन सह जांच परीक्षा आयोजित होगी।परीक्षा केंद्र पंचायत में अवस्थित मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।केंद्राधीक्षक संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बनाया गया है।वीक्षक के रूप में प्रेरक कार्य करेंगे। परीक्षा में कुल 315 नवसाक्षर भाग लेंगे। नवसाक्षरों का पंजीकरण प्रेरको के द्वारा कराया जा रहा है । परीक्षा सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।प्रखंड समन्वयक रंजु गुप्ता ने बताया की परीक्षा में विद्यालय में कार्यरत माता समिति,विद्यालय प्रबंधन समिति, स्वयं सहायता समूह,ड्रॉपआउट 15 साल से ऊपर के महिला पुरुष नवसाक्षर परीक्षा में सम्मिलित होंगे।