भारतीय अखंडता के लिए भवनाथपुर बीजेपी का ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का तीसरा दिन भाजपाइयों ने किया चपरी पंचायत में मिट्टी का संग्रहण।
भवनाथपुर : भाजपा मंडल ईकाई के तत्वाधान में आज तीसरा दिन ग्राम पंचायत-चपरी एवं सिंघीताली गाँव मे जुलूस एवं गाजे बाजे के साथ सैकड़ो महिला पुरुष की उपस्थिति में भाजपाइयों ने घर घर जा कर मिट्टी संग्रहण हेतु कलश यात्रा निकाला।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव उर्फ जयप्रकाश यादव ने किया।मौके पर वयोवृद्घ समाजसेवी कामेश्वर चौबे एवं बैंगची भुइयां को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।मौके पर महामंत्री भानु गुप्ता ने कहा कि भारतीय एकता एवं अखंडता को अक्षुण बनाये रखने एवं नागरिकों में देशप्रेम की भावना को जागृत करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नरेतित्व में देश व्यापी कार्यक्रम किया जा रहा है जो इस माह के अंत तक पूरे देश से संग्रहित मिट्टी दिल्ली पहुँचेगी।भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि गांव और वॉर्डों में पंच प्रण की प्रतिज्ञा भी ली जा रही है। यह मिट्टी और अक्षत गांव से मण्डल, फिर जिला और क्षेत्र से होती हुई प्रदेश पहुंचेगी। प्रदेश भर से एकत्रित मिट्टी और चावल को लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती से एक दिन पहले दिल्ली कर्तव्य पथ पर पहुँचाया जाएगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन चौबे,संजय यादव,रवि पाल,जीवधन साह भीरगुन ठाकुर ऊदय सिंह,देवचंद साह,शकल साह,सच्चिदानंद सिंह,विष्णु साह,कृष्णा सिंह,मुन्ना चौबे,अजीत चौबे,सुरेंद्र साह,विनय साह,धर्मदेव साह,गिरजा देवी,यमुना साह,रामप्रसाद महतो,जितेंद्र चौधरी,पप्पू साह,सुदेव साह,सुमन साह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।