Advertisement

सगमा: रामविलास पासवान सेवा समिति का प्रखण्ड कमेटी गठित

Share

श्याम बच्चन यादव

सगमा:प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय उतरी सोनडीहा के प्रांगण में रामविलास पासवान सेवा समिति गढ़वा के तत्वाधान मे सगमा प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। जिसमें मिथलेश पासवान को अध्यक्ष पंकज विनय पासवान उपाध्यक्ष रामलाल पासवान सचिव सनोज पासवान संयुक्त सचिव ग़ुलाब पासवान कोषाध्यक्ष कुमकुम पासवान संरक्षक जबकि कमलेश पासवान को प्रवक्ता के रूप में चयनित किया गया है समिति के संस्थापक अनुराग पासवान ने कहा कि समिति ऐसे महान पुरुष के विचार धरा पर चलने का संकल्प लिया है जहां सदियों से अंधेरा है वहां यह संस्था दिप जलाने के काम करेगा रामविलास पासवान सेवा समिति।

एक एक गांव एक एक घर तक पहुंचेगा और शिक्षा से वंचित लोगों के घरों में शिक्षा का प्रकाश डालने का काम करेगा उन्होंने कहा कि लास्ट दिसम्बर तक सभी प्रखंडों में समाजिक जनसंपर्क कर जिले के सभी प्रखंडों में राम विलास पासवान सेवा समिति का गठन करने का लक्ष्य रखा गया है ईस मौके पर जिला पदाधिकारी सुमेर पासवान विजय पासवान जितेंद्र पासवान टार्जन धर्मेंद्र पासवान।भवनाथपुर प्रखंड प्रभारी बबन पासवान मेराल प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान रमना मिडिया प्रभारी सुरज अभय सुनिल दिनेश विनय देवकुमार विनोद बुद्धि नारायण दीपक गोपाल नीतीश अशोक लालमन मुरली पप्पू नन्दलाल प्रकाश सुरेश जवाहर नगीना पासवान सहित सैकड़ों पासवान परिवार उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!