Advertisement

सगमा: मजदूर का शव आते ही मचा कोहराम

Share

श्याम बच्चन यादव

 

सगमा:धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा प्रखंड स्थित दुसैया गांव निवासी मजदूर का शव गांव में आते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ा। प्राप्त सूचना के अनुसार दुसैया गांव निवासी 45 वर्षीय मृतक शंकर भुइयां आज से चार महीने पूर्व मजदूरी करने राजस्थान के जयपुर जिला के ढोढसार नामक स्थान पर सनमाईका बनाने वाला कंपनी में काम करने गया था ।

इसी बीच बीते दो दिन पूर्व अचानक ताबिया खराब हो गया ।इसकी सूचना कंपनी में काम कर रहे गांव के ही सोभा भुइया के द्वारा ठीकेदार को दिया गया ।स्थिति को गंभीरता को देखते हुए ठीकेदार ने घर वालो की मांग पर निजीवाहन से बीमार संकर को गांव के साथी मजदूरों के साथ घर भेजवा दिया मगर साथ मे आ रहे गाँव के साथी मजदूरों के अनुसार शंकर भुइयां का रास्ते मे दम टूट जाने के कारण मृत्यु हो गया ।

गाँव मे शव आते ही पत्नी हलकनिया देवी के चीत्कार से पूरे गांव में सोक की लहर दौड़ गया ।परिजनों के अनुसार मृतक शंकरके दो पुत्री व एक पुत्र हैं जिसमे एक पुत्री व एक पुत्री की शादी कर चुका था दूसरी पुत्री की शादी करने के ख्याल से मजदूरी करने बाहर गया था ।इसकी सूचना पर धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचकर पंचनामा के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेजवा दिया है ।

इधर इस दौरान शोक संवेदना देने वालो में पूर्व जीप सदस्य नन्दगोपाल यादव,मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम, पूर्व मुखिया बिनोद कुमार राम, उदय राम, हरिचरण राम, असोक चौबे उमेश भुइयां राजेन्द्र भुइयां, बोधन राम सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!