Advertisement

श्री बंशीधर नगर: पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव ने मक्का मदीना जाने वाले जायरिनों को किया इस्तेकबाल

Share

 

 

  • सभी जायरिनों से अपील किया की गढ़वा जिला में हिंदू-मुस्लिम एकता कायम रहे दुआ करें

श्री बंशीधर नगर-मदीना का मुक़दस जियारत के लिए उमरा जायरिनों का जत्था सोमवार की देर शाम नगर उटारी रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ अनुमंडल मुख्यालय के धुरकी प्रखंड के 14 जायरीन उमरा के लिए रवाना हुये।नगर उटारी रेलवे स्टेशन पहुंचकर पूर्व विधायक अंनत प्रताप देव ने सभी उमरा करने जाने वाले जायरिनों को माला पहनाकर क्षेत्र की खुशहाली एवं अमन चैन की दुआ करने की बात कही।पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के धुरकी प्रखंड से उमरा करने के लिये जाने वाले जायरिनों को माला पहनाकर स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने जायरिनो के रवानगी के वक्त उनसे देश,राज्य एवं गढ़वा जिला की तरक्की की दुआ करने की अपील किया,साथ ही उन्होंने सभी जायरिनों से अपील किया की गढ़वा जिला में हिंदू-मुस्लिम एकता कायम रहे इसके लिए दुआ करें।उमरा करने जाने वाले जायरिनों में शमहद अंसारी, हबीब अंसारी, मोहम्मद हुसैन,साबिर अंसारी, हरफूदीन अंसारी,सकुर अंसारी, कुदरत अंसारी, नेयाजुदिन अंसारी, कुर्बान अंसारी, मैमून बीबी, सलमा बीबी,रूकसाना बीबी का नाम शामिल हैं. जायरिनों ने कहा कि हम सभी लोग मदीना का मुक़द्दस सफर के लिए जा रहे हैं इसी वजह से काफी ज्यादा खुशी हो रही है।जायरिनों ने कहा कि मदीने में जाने से सभी दुआएं कबूल होती है इस वजह से हम वहां जाकर मुल्क में भाईचारे की दुआएं मांगेंगे।मौके पर झामुमो के अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय,रजनीकांत देव,मौलाना एजाज अंजुम, मौलाना मोख्तार, हाफिज असरफ,तस्लीम खान, एहसान अंसारी,मदन सिंह, डॉ रिजवान अहमद, मकसूद आलम राशिब,अनवर, समसिर अजीजी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!