रमना: आठ सड़को का निर्माण सहित जीर्णोद्धार के स्वीकृति दिलाने जाने पर आभार जताया
रमना
भारतीय जनता पार्टी मंडल इकाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा प्रखंड के चिरपरिचित आठ सड़को का निर्माण सहित जीर्णोद्धार के स्वीकृति दिलाने जाने पर आभार जताया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी ने कहा कि विधायक भानु प्रताप शाही के अथक प्रयास से जनता की मांग पर प्रखंड में 41 करोड़ के लागत से आठ सड़को का निर्माण के स्वीकृति मिलने से स्थानीय लोगो में हर्ष है.कहा की इस से आम आवाम जनता को हो रहे परेशानी से पूरी तरह निजात मिलेगी.कहा की विपरीत परिस्थितियों में भी लगातार विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा विकास के लिए मेहनत कर रहे हैं.जिसका नतीजा सामने है.कहा की सड़को में 55 लाख की लागत से बिशनपुरा मुख्य पथ से झुरहा टोला तक नाली निर्माण सहित पथ निर्माण,तीन करोड़ से लागत से कर्णपुरा स्कूल से रोहिला पथ की मरम्मती,2 करोड़ 50 लाख की लागत से रोहिला से सीधी गिद्दी बिशनपुरा मुख्य पथ तक, 2 करोड़ 60 लाख की लागत से न 75 गुललहरी बांध सिलीदाग पंचायत भवन तक विशेष मरम्मती,तीन करोड़ की लागत से हरादाग मुख्य पथ से कुणरही टोला तक विशेष पथ मरम्मती,11 करोड़ की लागत से डंडई मुख्य पथ सिलीदाग मोड़ से गम्हरिया बुल्का होते हुए बिशुनिया पथ बीसुनिया तक विशेष मरम्मती,6 करोड़ की लागत से मडवानिया पंचायत भवन से भगोड़ीह होते हुए दूधवानिया डंडई मुख्य पथ का निर्माण कार्य,पांच करोड़ 40 लाख के लागत से मुख्य सड़क से सपही तक पाठ निर्माण सामिल है.मौके पर विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, सुमन गुप्ता, अमित प्रकाश सहित कई लोग मौजूद थे.