सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेला का उद्घाटन
भवनाथपुर।प्रखंड स्तरीय सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार दास के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया मेला में मरीज के लिए विशेष सुविधा का इंतजाम किया गया है। इसमें तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाना, मलेरिया का इलाज, नियमित प्रतिरक्षण, नेत्र जांच, कुष्ठ जांच, टीवी जांच ,योग एवं कई अन्य बीमारियों का जांच का सुविधा एवं दवा उपलब्ध कराया गया है।
प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में एलोपैथिक के अलावा आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पद्धति के द्वारा भी मरीज का इलाज के लिए स्टॉल लगाया गया है ।समाचार लिखे जाने तक लगभग 510 मरीज का इलाज किया जा चुका था ।
इस मौके पर, अभिनित विश्वास,सोनी कुमारी, मुखिया बेबी देवी, सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव प्रसाद यादव प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक, गुप्तेश्वर प्रसाद, अनूप गुप्ता,धर्मजीत पासवान,अनुज कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।