विशुनपुरा।गढ़वा । अगस्त माह के रासन को लेकर ग्रामीणों में सीओ को दिया आवेदन, मिला आश्वासन
विशुनपुरा प्रखंड के पतागड़ा कला के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुच कर अगस्त माह का राशन दिलाने की मांग किया है.
ग्रामीणों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधी रजवार को आवेदन दिया है.
ग्रामीणों ने आवेदन में दर्शाया है की सुखाड़ क्षेत्र होने पर भी डीलर मनोज कुमार के द्वारा दो माह का अंगूठा लगवा कर एक माह का ही राशन दिया जारहा है.
वही ग्रामीणों की मांग पर अंचलाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी निधी रजवार ने डीलर मनोज कुमार के जनवितरण दुकान का जांच किया. जांच के बाद बताया की जल्द ही राशन वितरण करवा दी जाएगी.