सगमा: हरितालिका तीज का पर्व सगमा प्रखण्ड के विभिन्न गांव में उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न
सगमा:पति की दीर्घायु होने की कामना को लेकर मनाया जाने वाला हरितालिका तीज का पर्व सगमा प्रखण्ड के विभिन्न गांव में उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ ।इस अवसर पर सौभाग्यवती महिलाओं के द्वारा श्रीगर कर भगवान शिव पार्वती की विधिवत पूजा अर्चना किया ।
इसे लेकर महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु होने व अपने अखण्ड सोभायवती होने की संकर पार्वती की आराधना किया गया । गांव स्थित सभी शिवालय व धार्मिक स्थलों पर मेले जैसा दृश्य देखा गया ।
हरितालिका तीज में महिलाओं के द्वारा दिनभर निर्जला रहकर व्रत रहने के बाद संकर पार्वती की विधिविधान से पूजा के बाद इस व्रत का समापन किया जाता है इसके बाद सभी सौभाग्यवती महिलाओं के द्वारा मीठा भोजन कर व्रत का पारण करती है । प्रखण्ड के सगमा सारदा पुतुर सोनडीहा कटहर कला व खुर्द बीरबल घघरी दुसैया गांव में स्थित सभी शिवालय में धूमधाम कर साथ तीज पर्व के अवसर पर पूजा पाठ किया गया ।