श्री बंशीधर नगर में मोबाइल सॉल्यूशन्स & इलेक्ट्रॉनिक्स का भव्य उद्घाटन, पूर्व विधायक ने दीप जलाकर किया शुभारंभ
श्री बंशीधर नगर: श्री बंशीधर नगर शहर में मोबाइल सॉल्यूशन्स & इलेक्ट्रॉनिक्स का भव्य उद्घाटन पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, युवा नेता दीपक प्रताप देव, झामुमो अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय सहित अन्य लोगो ने संयुक रूप से फीता काटकर व दीप जलाकर किया। शहर के धमनी पुल के समीप अनमोल कॉम्लेक्स में खुले दुकान में सभी कंपनियों के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों का रेंज का उपलब्ध है। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि शहर में इस तरह का दुकान खुलना काफी अच्छा है। एक दुकान में इतने रेंज का सामान मिलने से ग्राहकों को काफी सहूलियत होगी। एसडीपीओ प्रमोद केशरी ने कहा कि शहर में ऐसी दुकान की आवश्यकता थी, जो अब पूरा हो रहा है। दीपक प्रताप देव ने दुकान के प्रोपराइटर को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। प्रोपराइटर शिवेंदु चतुर्वेदी ने कहा कि दुकान में सभी रेंज का मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान उपलब्ध रहेगा। आई फोन, सैमसंग, वन प्लस, सोनी, रेड मी, रियल मी, वीवो, ओपो सहित सभी कंपनियों के हर रेंज का मोबाइल उपलब्ध है। वही सोनी, एलजी, सैमसंग, गोदरेज, ओरिएंट, हायर, लुमिनियस, एक्ससाइड, समरकुल, माइक्रोटेक, वोल्टास, सिम्फोनी, बजाज, ब्लूस्टार, हैवेल्स सहित सभी कंपनियों का प्रोडक्ट काफी कम दाम में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
इस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल, झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय, भाजयुमो अध्यक्ष विक्रांत सिंह उर्फ सोनू सिंह, कांग्रेस महासचिव ओमप्रकाश चौबे उर्फ दिलु, राजकुमार, अनूप निराला, सज्जन सिंह, विकाश स्वदेशी, रंजीत जायसवाल, रजनीकांत देव, डॉ जेके मौर्या, रोहित राय, राहुल रॉय, रवि कुमार, सौरभ पांडेय, दिनेश कुमार, राहुल जायसवाल, भाटिया तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।