Advertisement

गढ़वा: कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन

Share

गढ़वा: रविवार को जन शिक्षण संस्थान गढ़वा में विश्वकर्मा पूजा एवं देश क प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छतरपुर पंचायत की सम्मानित मुखिया संगीता देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नियोजन विभाग गढ़वा के आईआईएम फैलोशिप सौरभ कुमार एवं यंग प्रोफेशनल हिमांशु कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात सौरभ कुमार के द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं विशेष कर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, एवं आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहने का सुझाव दिया गया।हिमांशु कुमार के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं प्रशिक्षण के संदर्भ में विशेष जानकारी दी गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा समस्त लाभुकों का मार्गदर्शन किया गया एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने गांव, समाज एवं देश के आर्थिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु शुभकामनाएं दी गई। तत्पश्चात असेसमेंट में पास लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान गढ़वा के राकेश पाठक ,सत्येंद्र वर्मा, अंकित प्रकाश, कृष्ण कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह के अलावे प्रशिक्षक चिंता देवी,सुमन देवी, सपना कुमारी के अलावे सैकड़ो प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन सत्येंद्र वर्मा के द्वारा किया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!