विशुनपुरा । गढवा । विशुनपुरा में सड़क चौड़ीकरण को लेकर मापी
विशुनपुरा । गढवा । अंचल कार्यालय विशुनपुरा द्वारा रमना से मझिआंव भाया विशुनपुरा पथ चौड़ीकरण योजना पथ चौड़ीकरण को लेकर मौजा पतागड़ा खुर्द, पतागड़ा कला व विशुनपुरा का मापी अंचल कर्मचारी जयप्रकाश गुप्ता व सरकारी अमीन नीरज मिश्रा द्वारा कराया जा रहा है। कर्मचारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि आज दिनांक सोलह सितंबर को पतागड़ा खुर्द का मापी सम्पन्न हो गया ।
पतागड़ा कला का कुछ हिस्सा मापी हो गया बाकी पतागड़ा कला व विशुनपुरा का मापी सोमवार को किया जाएगा वही अमीन नीरज मिश्रा ने कहा कि सड़क चौड़ीकारण मापी में पचास कड़ी या कहिए तो तैतीस फिट सड़क के बीचो बीच से लिया जा रहा है। मौके पर सड़क मापी के दौरान घर के मालिक व ग्रामीण मौजूद थे।