सगमा: पाँच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरण के साथ समापन
- सगमा: प्रखंड के बीरबल पंचायत सचिवालय में चले पाँच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरण के साथ समापन हो गया । समापन समारोह की अध्यक्षता मुखिया इंद्रजीत कुषवाहा के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी सिवसंकर प्रसाद ने प्रशिक्षण में शामिल सभी महिला पुरूष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीरबल पंचायत जैसे पिछड़े पंचायत में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण होना बहुत बड़ी उपलब्धि कहा जाएगा ।
पूर्व में कृषि से संबंधित प्रशिक्षण जिला मुख्यालय कर इर्द गिर्द के पंचायतो में कर कोरम पूरा किया जाता था ।
इस कारण सुदूर छेत्र के किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पता था मगर सगमा के उद्यान मित्र मनोज साह के प्रयास से जिला मुख्यालय के अंतिम सीमा पर बसे बीरबल पंचायत भवन में इसका आयोजन होने से यहाँ के किसानों में कृषि के प्रति लगाव बढ़ने के साथ उत्तरप्रदेश सिमा पर बसे किसानों को भरपूर लाभ मिल सकता है ।
उन्होंने कहा कि इस समय सब्जी के रूप में मशरूम का डिमांड बढ़ रहा है इसमें स्वास्थ्य के लिहाज से उपयोगी प्रोटीन की मात्रा अधिक है ।
इसका उत्पादन कर अपने प्रयोग के साथ बाजार में बिक्री कर अपना आय को बढ़ा सकते हैं
बीरबल के किसान इसका उत्पादन अधिक मात्रा में करने लगेंगे तो इसकी बिक्री के लिए कृषि विभाग बाजार भी उपलब्ध कराएगा ।
समापन समारोह का संचालन रामजन्म गुप्ता ने किया जबकि इस मौके पर मुख्यरूप से जीप सदस्य अंजू यादव प्रमुख अजय गुप्ता पूर्व जीप सदस्य नन्दगोपाल यादव अजय मौर्या श्रीकान्त चन्द्रवंसी मीना देवी रोहित कुषवाहा चन्दन सर्मा लालमन यादव पुष्पा देवी कांति देवी बाबूलाल चन्द्रवंसी सिवचन यादव मनीष मिश्रा रूपेश कुमार उपस्थित थे ।