रमना: कांग्रेस पार्टी के तत्वधान में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन
रमना
कांग्रेस पार्टी के तत्वधान में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन हाई स्कूल के मैदान में किया गया.इस अवसर पर उपस्थित जिला अध्यक्ष ओबदुलाह अंसारी ने कहा कि राज्य के हेमंत सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य की है.भाजपा सरकार देश में महंगाई से लोगो को घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया.बेरोजगारी में चरम पर है.पढ़े लिखे युवक बाहर में मजदूरी करने पर विविश है.भाजपा सरकार बड़े राजघराने अडानी,अंबानी से देश के संपति बेचने पर दिन रात लगे हुवे है.कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूरा होने पर आज पूरे देश मे कांग्रेस के प्रति रुझान बढ़ा है.उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस यात्रा का अच्छा संदेश गया है.राहुल गांधी नफरत की जगह मोहब्बत फैलाने का सन्देश पूरे देश को दिया है.प्रदेश सचिव अरविंद कुमार तूफानी ने कहा की झूठ बोलकर सत्ता में आने वाले भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार अंतिम पायदान पर है.पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार नही मिलने से उनमे आक्रोश है.देश के किसान परेशान है.सरकार इन समस्याओं का निदान करने के बजाय नफरत फैला रही है.उन्होंने कहा कि देश की जनता सब देख रही है.आनेवाले 2024 में सरकार को मुहतोड़ जबाब देने के लिए जनता तैयार है.कार्यक्रम को 20 सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी,डंडई 20 सूत्री अध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी जिला कमिटी के सचिव राहुल पांडेय,स्थानीय प्रखंड अध्यक्ष सोनू सिंह,केतार प्रखंड अध्यक्ष रामभजन गुप्ता,संजय सिंह खरवार,रोहित पांडेय,त्रिपुरारी सिंह,दिवाकर चौबे,20 सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा,अमानत हुसैन,सहित कई लोगो ने कार्यक्रम को संबोधित किया.कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों की कई विभिन्न समस्याओं से अवगत होते हुवे निदान करने बात कही.