सगमा: मृतक का शव पहुँचते ही गाँव में मचा कोहराम
सगमा – धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा निवासी नागेन्द्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र बिदवनत कुमार यादव की मौत बेस्ट बंगाल कलकत्ता के रानाघाट में तेंतीस हजार प्रवाहित बिजली करेंट के चपेट में आ जाने से मौत हो जाने के चौबीस घंटे बाद एम्बुलेंस के माध्यम से शव पैतृक गांव सगमा लाया गया शव गांव आते ही मृतक के घर सतवना देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी जानकारी अनुसार बिदवनत कुमार यादव पिछले कुछ माह पूर्व वेस्ट बंगाल कोलकाता के राणाघाट में के सी सी लिमिटेड कम्पनी में कार्य करता था जो प्रत्येक दिन की भांति शुक्रवार को भी काम पर गया ईसी बिच मशीन के बाइंडर तेंतीस हजार बिजली के प्रवाहित करंट में शट जाने से बिदवनत की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जो एम्बुलेंस के माध्यम से बिदवनत का शव शनिवार को लाया गया ईधर शव आंतें ही परिजनों के चिक पुकार से पुरे गांव मातरम में गमगीन है