प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवपूजन पेट्रोल पंप पर लगाया गया आरोप
*खरौंधी* प्रखंड में गुरुवार को खरौंधी बाजार स्थित जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान, उप प्रमुख देवदत् प्रसाद आर्य, सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान एवं खरौंधी व्यावसायिक संघ ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस । इस बैठक का मुख्य उदेश्य शिवपूजन पेट्रोल पंप का है, जिसमें जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने बताया की भवनाथपुर शिवपूजन पेट्रोल पंप के मालिक के द्वारा जिला प्रशासन से बार-बार थाना को पत्र के माध्यम से खरौंधी प्रखण्ड में फुटकर तेल विक्रेताओं पर पूर्णत पाबंदी लगाने का नाकाम प्रयास किया जा रहा है, इसके साथ ही बताया गया की पेट्रोल पम्प भवनाथपुर में स्थित है जो की खरौंधी प्रखंड से लगभग 20 से 25 किलो मीटर दूर है जो खरौंधी की जनता उतना दूर चलकर लेने में असमर्थ है,इसके साथ ही सभी ने बताया की खरौंधी प्रखंड भौगोलिक के अनुसार दों राज्यों उत्तर प्रदेश और बिहार से सटा हुआ प्रखंड है, और इस प्रखंड कई बार सुखाड़ का स्थित झेल रही है जिसमें खरौंधी प्रखंड की जनता को रोजी रोटी पुरा करना मुश्किल हो जा रहा है जिसमें प्रखण्ड की जनता को जंहा भी सस्ता सामग्री मिलती है जनता अपना क्रय विक्रय करते है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग में सभी ने कहां की हम लोग जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि खरौंधी प्रखंड में एक पेट्रोल पंप की स्थापना कराया जाए , साथ ही यंहा के फुटकर तेल विक्रेताओं को स्वतंत्र रूप से व्यवसाय करने की आजादी दिया जाए।