खरौंधी: सड़क दुर्घटना में पांच घायल

Share

खरौंधी : थाना क्षेत्र के भारतीनगर में हुई भीषण मोटरसाइकिल दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों सहित पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। दुर्घटना में जख्मी स्थानीय लोगों में भारती नगर निवासी 50 वर्षीय वृद्धा कलपाती देवी, 55 वर्षीय वृद्धा कुमारी देवी व युवक चंदु राम का नाम शामिल है। जबकि मोटरसाइकिल सवार जख्मी युवकों में बरडीहा निवासी पप्पू पासवान व खरौंधी के नावाडीह निवासी जसवंत पासवान का नाम शामिल है। सभी घायलों का इलाज खरौंधी के निजी क्लीनिक में किया जा रहा है।जहां बुरी तरह से जख्मी 50 वर्षीय कलपाती देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए हाइ सेंटर रेफर किया गया है। कलपति देवी का दोनों पैर टूट गया है

 

घटना के विषय में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवक भवनाथपुर से खरौंधी आ रहे थे। खरौंधी में डोमनी नदी पुल पार होने के तुरंत बाद टर्निंग के साथ हल्की चढ़ाई पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे बैठे दो महिलाएं व एक युवक को रौंद दिया। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक भी बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची खरौंधी थाना पुलिस ने निजी चिकित्सालय जहां घायल इलाजरत थे, पहुंचकर घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ की और प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए हाईएस्ट सेंटर भेजने में मदद की ।

 

इधर गढ़वा पहुंच ने के बाद अस्पताल में भर्ती होने के उपरांत ही कलपति देवी को डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!