श्री बंशीधर नगर: बंशीधर नगर से शंखनाद के साथ बजरंग दल शौर्य रथ यात्रा शुरू होगी
श्री बंशीधर नगर:- विश्व हिंदू परिषद बंशीधर नगर में बजरंग दल शौर्य रथ यात्रा निमित्त बैठक की गई. बैठक में विश्व के करोड़ सनातन हिंदू परिवार का सपना राम मंदिर की राम प्रतिष्ठा के साथ जनवरी 2024 को पूरी होगी इस निमित्त पूरे भारत में बजरंग दल शौर्य रथ यात्रा निकल जा रही है. इसी कार्यक्रम के निमित्त पलामू विभाग (पलामू, गढ़वा, लातेहार) में गढ़वा जिला के बंशीधर नगर से शंखनाद के साथ बजरंग दल शौर्य रथ यात्रा शुरू होगी. जो अयोध्या धाम के मार्गदर्शन के द्वारा संतों के मार्गदर्शन में चलने वाला है ,और प्रत्येक प्रखंडों में बड़ी-बड़ी धर्म सभा होने वाली है.इसका मुख्य उद्देश्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व हिंदू समाज को आमंत्रित करना एवं स्थानीय स्तर पर महापुरुषों के बारे में वर्तमान कालखंड के युवाओं को उनके के बारे में समाज को बताना. पूरे झारखंड प्रांत स्तर पर 8 अक्टूबर को प्रत्येक जिला, प्रत्येक प्रखंड ,गांव स्तर से कार्यकर्ताओं का धर्म सभा में रांची में एकजुट होने वाली है. विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष गौरव पांडे के अध्यक्षता में बैठक संपन्न किया गया. बैठक में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद जिला संगठन मंत्री रविंद्र यादव, जिला मंत्री विजय यादव, बजरंग दल संयोजक उत्कर्ष जायसवाल, प्रखंड संगठन मंत्री राहुल जायसवाल, विकास कुमार पांडे, मीडिया प्रभारी श्याम बच्चन यादव कृष्ण यादव पवन कुमार, बॉबी जायसवाल, ललित कुमार, पासवान बादल पासवान, सुमित कुमार प्रियांशु कुमार निशा कुमारी माया कुमारी बबीता कुमारी और साथ में अन्य बजरंगी उपस्थित थे.