सगमा: बारिश होने की कामना लेकर भाजपा नेता ने कराया इंद्र भगवन की पूजा
सगमा: बारिश होने की कामना लेकर भाजपा नेता ने कराया इंद्र भगवन की पूजा ।विदित हो कि नहीँ के बराबर बारिस होने से किसानों में चिंता की लकीर साफ देखा जा सकता है ।इसे देखते हुए प्रखण्ड के मकरी गांव निवासी सह भाजपा के किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश जयसवाल ने रूठे इंद्र भगवान को मनाने में निमित अपने गांव स्थित शिव मंदिर में 12 घण्टे का अखण्ड कीर्तन का आयोजन कर मुरझा चुके किसानों के खुशहाली के लिए हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे मन्त्र से 12 घण्टे का अखण्ड के बाद हवन कर छेत्र के लिए मंगल कामना किया गया ।सभी पूजा पाठ आचार्य राहुल दुबे के सानिध्य में सम्पन्न किया गया ।जिसमे भारी संख्या में गांव के किसान उपस्थित थे ।अखण्ड कीर्तन मंडली राजकुमार त्यागी त्यागी के अगुवाई में 12 घण्टे तक अखण्ड कीर्तन का आयोजन हुआ ।उक्त पूजा पाठ में लोगो ने बढ़चढ़ कर हिसा लिया ।इस अवसर पर मुख्यरूप से आयोजन करता राजेश जयसवाल मुखिया इंद्रजीत कुषवाहा प्रसांत जयसवाल सोनू मौर्य राजकुमार कुसवहा सुरेश प्रजापति ने मुख्यरूप से सक्रिय देखे गए ।