Advertisement

भवनाथपुर: कैरियर बर्बाद करने एवं मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया

Share

भवनाथपुर :- प्रखण्ड क्षेत्र के बुका निवासी अमरेंद्र राउत के पुत्र शवलेश कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर प्लस टू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अंकित त्रिवेदी एवं क्लर्क चंद्रकांत पांडेय पर कैरियर बर्बाद करने एवं मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि प्लस टू हाई स्कूल भवनाथपुर में नामांकन कराने गया हुआ था जिसमे प्रचार्य अंकित त्रिवेदी द्वारा बोला गया कि जाओ क्लर्क चंद्रकांत पांडेय से मिल लो एडमिशन हो जाएगा। उसके बाद बमने क्लर्क से मिला इसमें क्लर्क के द्वारा आज आओ, कल आओ कह कर मुझे परेशान करते रहे। फिर जब सभी बच्चों का एडमिशन हो गया तब हमने कहा की सभी का एडमिशन हो गया मेरा भी कर दीजिए। जिसके बाद मेरे एडमिशन फीस के बाद बतौर रिश्वत मेरे से दो हजार रुपये की मांग की गई। तो हमने कहा कि इतने दिनों से हो जाएगा हो जाएगा बोल रहे थे यही बात था तो आप पहले ही बोल देते हम कही और करा लेते अब तो हम कही के नही रहे। हमने काफी बिनती की लेकिन मेरा एडमिशन नही किए। उन्होंने ने कहा कि बिना पैसे लिए हम एडमिशन नही करेंगे। इसके लिए तुमको जहाँ पर जाना हो जा सकते हो। और मेरा कागजात वापस कर दिया।जिससे मैं काफी मानशिक रूप से परेशान हूँ। प्राचार्य और क्लर्क की मिलीभगत से मेरा कैरियर को बरबाद किया गया जिस से मैं काफी परेशान हूँ।
आपको बता दे कि प्लस टू हाई स्कूल के क्लर्क चंद्रकांत पांडेय शुरू से ही विवादित रहे हैं कभी शिक्षक तो कभी छात्रों के साथ लगातार विवाद उत्पन्न होते रहा है। छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं छात्रों से लेबर की तरह काम कराने का मामला प्रकाश में आते रहा है बावजूद कारवाई नही होने से हौसला बुलंद हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!