श्री बंशीधर नगर: चोरों ने बाइक के डिक्की से 1 लाख 80 हजार रुपये उड़ाये
श्री बंशीधर नगर: नगर उंटारी मेन रोड स्थित पोपुलर मेडिकल हॉल के सामने से चोरों ने बाइक के डिक्की से 1 लाख 80 हजार रुपये उड़ा लिया है। घटना दिन के चार बजे की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भवनाथपुर थाना क्षेत्र के झगराखांड़ निवासी रंजीत प्रसाद यादव श्री बंशीधर नगर निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री कराने आया था। रजिस्ट्रार के नही होने की सूचना पर वह अपने साथी अजित पाठक के साथ घूमने मार्किट तरफ आ गया। इस दौरान उसने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा जाकर चेक से 50 हजार रुपये, ग्रीन कार्ड से 40 हजार और एटीएम से 60 हजार रुपये की निकासी किया। रंजीत ने बताया कि पहले से उसके पास 21 हजार रुपये था। वही बसंत राम के पुत्र ने उसे 11 हजार रुपये दिया। 1 हजार रुपये पॉकेट में रखकर बाकी पैसे उसने बैग में डालकर बाइक के डिक्की में रख दिया। उसके बाद वह पॉपुलर मेडिकल हॉल में दवा लेने के बाद सामने सिटी स्टाइल में चप्पल लेने चला गया। चप्पल लेने के बाद बाइक के पास आया तो देखा कि डिक्की में रखा दवा बाहर गिरा है। साथ ही बैग में रखा पैसा गायब है। जिसके बाद उसने तत्काल थाने में जाकर पूरी बात बताई।
इस संबंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति पैसे गायब होने की सूचना दिया है। जिसके तत्काल बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही पैसे की बरामदगी कर ली जाएगी।