सगमा: बीरबल पंचायत सचिवालय में पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शुरुआत
सगमा:प्रखंड के बीरबल पंचायत सचिवालय में पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शुरुआत।इसकी शुरुआत मुखिया इंद्रजीत कुषवाहा जीप सदस्य अंजू यादव के द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया ।इस मौके पर बोलते हुए मुखिया इंद्रजीत कुश्वाहा ने कहा कि मशरूम सभी विटामिन व मिनरल्स से युक्त होने के कारण इसका सेवन कर लोग स्वास्थ्य व बलवान बनते हैं इस कारण इसकी मांग ज्यादा हो रहा है साथ ही किसान भाई इसका उत्पादन कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं ।इसका उपयोग सब्जी के रूप में किया जाता है जिस कारण मांग के अनुरूप इसकी उपलब्धता कम है इसे देखते हुए सरकार के द्वारा किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है इसकी खेती करना आसान है इसे घर की महिलाएँ भी सरलता के साथ उत्पादन कर सकते है ।इस मौके पर मुख्यरूप से प्रभारी कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, पूर्व जीप सदस्य नन्दगोपाल यादव, उद्यान मित्र मनोज साह, चन्दन ठाकुर, ताराचंद यादव, श्रीकान्त चन्द्रवंसी सहित भारी संख्या में किसान व दीदी बाड़ी की महिलाएं उपस्थित थे ।