अंचल निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग
भवनाथपुर :- झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज यादव ने अंचलाधिकारी को पत्र देखर अंचल निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। उल्लेख किया है कि अंचल निरीक्षक भवनाथपुर प्रखण्ड के भवनाथपुर पंचायत के निवासी हैं स्थानीय निवासी होने के कारण जानता का काम समय पर नही हो पाता है स्थानीय होने के साथ- साथ जमींदार घराने के होने के कारण जानता के साथ इनकार व्यहार भी अच्छा नही है स्थानीय होने के कारण मोटेस में घर पर बुला कर भारी रकम का उगाही किया जाता है। साथ ही अंचल भूमि प्रतिवेदन और नकल में लोगो से पैसे का उगाही किया जाता है स्थानीय होने के कारण गरीब गुरबा लोग इन से बात भी नही कर पाते हैं।