भवनाथपुर: छठी महोत्सव मनाया गया।
भवनाथपुर : टाउनशिप दुर्गा मंदिर प्रांगण स्थित राधे कृष्ण मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी के छठे दिन सोमवार को विधिवत महिला भक्तों के साथ के पंडित लवजी पांडे व सत्येंद्र वेद के द्वारा छठी महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर महिला मंडली के द्वारा सोहर गीत के साथ पूरे एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिसमे पंडित लवजी पांडे व सतेंदर वेद के द्वारा हवन पुजन किया गया जिसमें बुचुन सिंह व उनकी धर्म पत्नी के साथ महिलाएं सामिल थी ।छठी महोत्सव में प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को हलुवा हल्दी वितरण किया गया।