करिवाडीह मे घुटघुरी टोला का मिट्टी मोरम पथ जर्जर,लोग परेशान. मुखिया पति ने कहा वोट नहीं विकास नहीं
खरौंधी: प्रखंड के करिवाडीह पंचायत अंतर्गत मुख्य पथ से घुटघुरी टोला को जोड़ने वाला मिट्टी मोरम पथ की हालत काफी जर्जर है. इस पथ पर लोंगों का चलना मुश्किल हो रहा है. इस पथ पर लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है. साईकिल, मोटरसाइकिल एवं चारपहिया का चलना तो नामुमकिन हो गया है. इस पथ पर कदई का अंबार लगा हुआ है. घुटघुरी टोला के बच्चे विद्यालय मे जाने मे कई बार गिर पड़े है. इधर ग्रामीणों मे विजय कुमार राम, दिनेश पाल, रविंद्र चंद्रवंशी, दशरथ गुप्ता, विनोद राम, ब्रजेश राम, पवन गुप्ता, संतोष पाल, लालसाहेब राम, जितेंद्र राम, उपेंद्र राम आदि ने बताया कि दो माह से इस पथ पर चलना मुश्किल हो गया है.शनिवार को बाजार से चावल लेकर एक महिला घर जा रही थी. इसी बीच रास्ते पर बिछल कर गिर गई. जिससे उसका सारा चावल गिर गया. प्रत्येक वर्ष बरसात मे यही हाल रहता है. इस संबंध मे मुखिया मंशा देवी से पथ निर्माण की मांग की गई हैं. लोंगों ने बिडिओ गणेश महतो से इस पथ को तत्काल बनवाने की मांग की है.इधर मुखिया मंशा देवी ने कहा कि विरोधियों के द्वारा निराधार आरोप लगाया जा रहा है. इस पथ पर 15 वां वित पीसीसी ढ़लाई बहुत जल्द होगा. इससे पहले पूर्व मुखिया प्रगास राम के समय 3.86 लाख की लागत से मिट्टी मोरम पथ निर्माण के नाम पर पैसा निकासी हो गया है. काम नहीं हुआ था.