भवनाथपुर: एमओ को पत्र दे कर प्रखण्ड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकान की जांच करने की मांग
भवनाथपुर। प्रखण्ड प्रमुख शोभा देवी ने बीडीओ सह एमओ को पत्र दे कर प्रखण्ड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकान की जांच करने की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया है कि प्रखण्ड में 80 जवितरण प्रणाली के दुकान है डीलर के भारी गड़बड़ी के कारण राशन काला बजारी, राशन कम वितरण करने,लाभुक का अंगूठा लगा कर नही देने का शिकायत हमेशा प्राप्त हो रही है। यह योजना केंद्र सरकार के राशन वितरण करने के लिए मुहैया कराने गई है लेकिन डीलर के द्वारा सरकार के गाइड लाइन का अनुपालन नही किया जा रहा है सिर्फ गरीब बीपीएल धारी का राशन गबन करने एवं गरीबो के मुह से रोटी छिनने पर विवश हैं। लेकिन जिला प्रशासन को पत्राचार के बाद भी चुपी साध लेते हैं प्रयाप्त वर्षा नही होने के कारण 3 वर्षो से अकाल की स्थिति बनी हुई है लेकिन डीलर के द्वारा मनमानी एवं रंगदारी से राशन गमन करने का सिलसिला जारी है।अभी तक जुलाई, अगस्त, सितम्बर का राशन और धोती साड़ी वितरण नही नही किया गया है।