16 सितंबर को संकल्प यात्रा के तहत बाबूलाल मरांडी पहुंचेंगे श्रीवंशीधर नगर,तैयारी हेतु भवनाथपुर के भाजपाइयों ने की बैठक।
भवनाथपुर भाजपा मंडल कार्य समिति सहित वरिष्ट भाजपाइयों की बैठक भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव की अध्यक्षता में टाउनशिप स्थित विधायक आवास में की गई,जिसमे मुख्य रूप से भाजपा से क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही सहित जिला कार्यसमिति के वरिष्ट नेता शामिल हुए।
कार्यक्रम में आगामी 16 सितंबर को झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा के तहत श्री बंशीधर नगर में आगमन निमित स्वागत कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारी कर कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को संकल्प यात्रा कार्यक्रम से जोड़ने के उद्देश्य से की गई ।वही भाजपा के राष्ट्रीय कार्यक्रम मेरी मिट्टी मेरा देश के तहत प्रखंड के सभी 9 पंचायत में घर-घर से मिट्टी संग्रहण कर जिला कमेटी को समर्पित करने पर भी चर्चा की गई,वहीं बैठक में संकल्प यात्रा को तैयारी को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श कर पंचायतवार प्रभारी एवं संयोजक नियुक्त किया गया।
मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री भानु प्रताप शाही ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज पूरा झारखंड का अवाम त्रस्त है, श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने यहाँ के आदिवासी मूलवासियों के न्याय,समता और समानता के उद्देश्य से झारखंड राज्य की स्थापना की थी परंतु आज हेमंत सरकार चाहती ही नहीं की यहाँ के लोगों को प्राथमिकता मिले क्योकि सत्ता में बने रहना ही उनका उद्देश्य है चाहे इसके बदले पूरा झारखंड ही क्यों न लूट जाए। इसलिए आज झारखंड और झारखंडी स्मिता को बचाने के संकल्प के साथ इस न्यायविहीन,उद्देष्य विहीन,दिशाविहीन लूट और भ्रस्टाचार के आकंठ में डूबी हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने हेतु संकल्प दिलाने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आ रहें है,जब तक डबल इंजन की सरकार नहीं तबतक भवनाथपुर सहित झारखंड के लोगों का सपना पूरा नही होगा।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम,जिला उपाध्यक्ष उमेन्द्र यादव,जिलाकार्यसमिति से मनोज पहाड़िया,अनिल चौबे,संजय यादव,मनोज सिंह,भानु गुप्ता,विपिन चौबे,सुनील सिंग,सच्चितानंद सिंह,सरिता विश्वकर्मा,अनिता प्रकाश,प्रमिला देवी,उर्मिला देवी,ब्रजेश चौबे,उदय सिंह,अरुण गुप्ता,रमेश साह,अशोक गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।