भवनाथपुर: लापता युवक को यूपी पुलिस ने ढूंढकर परिजनों को दिया
भवनाथपुर।थाना क्षेत्र के बनसानी पंचायत के रोहिनिया गांव निवासी इंद्रदेव अगरिया के 24 वर्षिय गुमशुदा पुत्र शशि कुमार को पुलिस ने यूपी के कानपुर से ढूढ कर स्वजनो को दिया।घटना के बारे में बताया जाता है कि बीते वर्ष 21दिसम्बर माह में शशी कुमार अपनी बहन के ससुराल कानपुर जाने के क्रम में गुम हो गया था। जिसकी शिकायत भवनाथपुर थाना में लिखित की गई थी ।पुलिस के द्वारा काफी प्रयास के बाउजूद शशि कुमार का कुछ आता पता नही चला कुछ दिन पूर्व शशि अपने परिजो के पास फोन किया था कि मै गुम हो गया हूँ ।इसके बाद फोन नम्बर के आधार पर ट्रेस करते हुए गढवा पुलिस अधीक्षक में एक टीम गठित कर कानपुर भेजा गया।जहां कानपुर के देवीपुर चौक के थाना भोगनीपुर से शशि को पुलिस ने जप्त किया।बताया जाता है कि शशि कुमार मंद बुद्धि का है।छामेमारी मे एएसआई अभिमन्यु सिंह एवं जवान शामिल थे।