Advertisement

गढ़वा: बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्लान को लेकर उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा समीक्षात्मक बैठक संपन्न

Share

गढ़वा : जिला के बरगढ़ प्रखंड अंतर्गत टेहरी पंचायत में बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्लान को लेकर उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा समीक्षात्मक बैठक संपन्न की गई। तत्पश्चात प्रखंड सह अंचल कार्यालय भंडरिया में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती एवं अंचल अधिकारी मदन महली समेत विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, महिला पर्यवेक्षिका समेत अन्य कर्मियों के साथ भंडरिया एवं बरगढ़ प्रखंड में चलाये जा रहे सरकारी योजनाओं के कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा किया गया। मनरेगा, आवास, सर्वजन पेंशन, केसीसी, वन अधिकार पट्टा, बाल विकास, शिक्षा, स्किम कम्पलीसन, स्वास्थ्य, पोषण व आधार सीडिंग समेत अन्य विषयों पर समीक्षा की गई। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि अंतर्गत पुअर परफॉर्मेंस होने एवं कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर महिला पर्यवेक्षिका लीलावती देवी को उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा फटकार लगाई गई एवं स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास, इंदिरा आवास, अंबेडकर आवास आदि में आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित कर्मियों एवं जनप्रतिनिधि के तौर पर संबंधित पंचायत के मुखिया को योजना पूर्ण करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए ताकि योजना पूर्ण होने के उपरांत अन्य ग्रामीणों को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ दिलाया जा सके। साथ ही सर्वजन पेंशन योजना के तहत उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा संबंधित पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को विशेष तौर पर वैसे योग्य व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए सर्वजन पेंशन योजना का लाभ दिलाने हेतु कहा गया जिनका किसी कारणवश अब तक पेंशन स्वीकृत नहीं हो सका है, जबकि वे योग्य हैं। बैठक के दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि आधार एवं वोटर आईडी कार्ड में योग्य व्यक्तियों क उम्र कम अंकित होने के कारण उन्हें लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। इस विषय में आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पंचायत के मुखिया को कैंप लगाते उनके डेटा में आवश्यक सुधार करने एवं उन्हें सर्वजन पेंशन योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। उपरोक्त संबंधित अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई एवं लक्ष्य प्राप्ति में आ रही कमी को सुधारते हुए शीघ्र पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। अंचल कार्यालय के कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना, वन अधिकार पट्टा, पीडीएस एवं मुसहर समुदायों को भूमि एवं आवास उपलब्ध कराने संबंधी अन्य विषयों पर भी समीक्षा की गई। अंचल अधिकारी भंडरिया द्वारा बताया गया कि 17 मुसहर परिवारों के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है जिन्हें जल्द ही आवास का लाभ देकर लाभान्वित किया जाएगा। बैठक के दौरान आधार सीडिंग की समस्या सामने आयी, जिस पर उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि आधार सीडिंग सबसे ज्यादा आवश्यक है। इसके बिना किसी भी लाभुक को सरकारी योजनाओं का लाभ देना अत्यंत कठिन है। अतः आधार सीडिंग की प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता है। उपायुक्त द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत योजनाओं को पूर्ण करने एवं सरकारी योजनाओं से आम जनों को जागरूक करने हेतु बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की है।

 

उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भंडरिया का भी औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय निरीक्षण के दौरान वार्डन समेत छात्राओं से उनकी शिक्षा व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं पर बातचीत की गई। सामान्य शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, खेल विकास, आवासन आदि अन्य विषयों पर स्कूली छात्राओं के बाल संसद द्वारा बात करते हुए स्थिति की जानकारी ली गई। सभी छात्राओं द्वारा विद्यालय की प्रबंधन व्यवस्था ठीक बताई गई। उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा विद्यालय की छात्राओं के लिए उनके सेहत में सुधार एवं फिट रहने हेतु जिम की व्यवस्था करने की बात कही गई। साथ ही छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने एवं अपने देश का नाम रोशन करने हेतु हौसला अफजाई की गई।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!