श्री बंशीधर नगर: कांग्रेस के तत्वावधान में कार्यकारिणी बैठक सह जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन
बंशीधर नगर – स्थानीय जलक्रांति भवन में शनिवार को कांग्रेस के तत्वावधान में कार्यकारिणी बैठक सह जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया बैठक को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि छोटी छोटी समस्याओं को लेकर ग्रामीण परेशान रहते हैं. उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन के लिये इस तरह का शिविर आयोजित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जिस किसी के पास यदि कोई समस्या है तो वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर आवेदन दें, उनकी समस्याओं का निदान शीघ्र कराने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आवेदन उनके इस नम्बर 9939150786 पर भी भेज सकते हैं। अधिवक्ता सह जिला कार्यकारिणी सदस्य हसन इमाम ने कहा कि न्यायालय से सम्बंधित जो भी समस्या आयेगा, हमे अवगत करावें आपके समस्याओं का समाधान निशुल्क कराने का प्रयास करूंगा.प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से गरीबों के साथ रही है. ग्रामीणों की जो भी समस्याएं हैं, उनका निदान तत्काल कराने का प्रयास किया जायेगा शिविर में आये आवेदनों में से कई आवेदनों का निष्पादन उन्होंने दूरभाष द्वारा पदाधिकारियों से बात कर ऑन द स्पॉट कराया। बीस सूत्री के प्रखंड उपाध्यक्ष सह कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक ईश्वरी चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन के लिये कांग्रेस ततपर है उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्याओं को लिखित रूप में कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता को उपलब्ध करावें. उन्होंने कहा कि उनके समस्याओं का तत्काल समाधान कराने का पहल किया जायेगा। शिविर को त्रिपुरारी सिंह, दिवाकर दुबे सहित अन्य ने सम्बोधित किया शिविर में जिला महासचिव ओमप्रकाश चौबे, गढवा प्रखंड अध्यक्ष उगेंद्र चौबे, मण्डल अध्यक्ष संतोष प्रकाश, जिला सचिव राजू प्रसाद, कयामुद्दीन अंसारी, संतोष पाल, धर्मेन्द्र चौधरी, नचिकेता कुमार चौधरी, गजेंद्र कुमार चौधरी, रवि चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद ने किया।