खरौंधी: अंतरास्ट्रीय साक्षरता दिवस पर खरौंधी में निकाली गई जागरूकता रैली
खरौंधी अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को साक्षरता कर्मियों एवं स्कूल के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जबकि विभिन्न विद्यालयों में भी रैली निकालकर लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया। प्रखंड साक्षरता समिति खरौंधी द्वारा उच्च विद्यालय खरौंधी से रैली निकाली गई। रैली को विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद यादव एवं प्रखंड समन्वयक रंजू गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बीआरपी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता,पंकज कुमार,बीपीएम नवीन प्रकाश,शिक्षक नीरज कुमार द्विवेदी, अमरेश कुमार,मोतीचंद जायसवाल, राघवेंद्र विहारी,उदय प्रताप, गोविंद उरांव,शुभाष कुमार,मो जमालुद्दीन,कामेश्वर प्रसाद सिंह,पंचायत साक्षरता कर्मी अशोक ठाकुर,सुशील यादव,पुनमलता,संध्या देवी,माया आजाद,उमाशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे।उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझिगावां के बच्चों ने साक्षरता दिवस पर विद्यालय प्रांगण से रैली निकाली। रैली का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक कामेश्वर प्रसाद सिंह ने किया। रैली में शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया।