भवनाथपुर: इस तरह के आयोजन से भैया- बहन के प्रतिभा का विकास संभव होता है और वह अपने संस्कार संस्कृति को पहचान पाते हैं।
भवनाथपुर।सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भवनाथपुर नगरी टाउनशिप के सभागार में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर राधा-कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लव कुमार सिंह,विशिष्ट अतिथि रेणु सिंह, सोनी सिंह, राजमणि चौबे, संरक्षकशांति देवी, धर्मजीत पासवान ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती ,ओम और भारत माता के चित्र पर माला अर्पण कर कृष्ण आरती के साथ किया। रूप सज्जा कार्यक्रम में भैया -बहन ने खुलकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।सभी भैया कृष्ण के रूप में और बहन राधा के रूप में सज कर वहां उपस्थित देख अभिभावक एवं विद्यालय परिवार मंत्र मुक्त हो गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि लव कुमार सिंह ने कार्यक्रम में भाग लिया भैया – बहनों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि विद्या भारती आधारित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का मूल्य कार्य है शिक्षा के साथ-साथ अपने संस्कारों से नई पीढ़ी को अवगत कराया जाए। जब उन्होंने श्री कृष्ण का उद्घोष कराया तो पूरा परिसर श्री कृष्ण और लड्डू गोपाल के उद्घोष से गूंज उठा। वही प्रधानाचार्य ने विद्या भारती के उद्देश्य के बारे में भैया – बहनों को अवगत करवाया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रेणु सिंह ने कहा कि इससे भैया – बहनों का सर्वांगीण विकास होता है। सोनी सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से भैया- बहन के प्रतिभा का विकास संभव होता है और वह अपने संस्कार संस्कृति को पहचान पाते हैं। राधा – कृष्ण के रूप – सज्जा में कक्षा अरुण से कक्षा चतुर्थ के सभी भैया- बहन ने भाग लिया।राधा – कृष्ण की वेशभूषा ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहे थे। सभी भैया- बहन के बीच पुरुस्कार का वितरण किया गया ।कार्यक्रम के संचालक ऋतु कुमारी ने किया । कृष्ण भजन एवं आरती सुनीता शुक्ला ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शिशु वाटिका प्रमुख रितु दीदी ने किया।इस मौके पर सुनीता शुक्ला,काजल,नेहा, पूर्णिमा,अनुराग आनंद ,राम इकबाल शर्मा, अनूप कुमार चतुर्वेदी सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।