सगमा: श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
सगमा: सगमा प्रखण्ड में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व उल्लासपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर पूरा छेत्र भक्तिमय हो चुका था जगह जगह बने पूजपाण्डलो में श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ रहा था ।
जबकि बच्चे बालकृष्ण के गणवेश में चहल कदमी करते देखे गए जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था ।
इसे लेकर शांति व्यवस्था के निगाह में रखते हुए धुरकी थाना की पुलिस थाना प्रभारी सदानंद कुमार के नेतृत्व में छेत्र भ्रमण करते देखा गया। अर्धरात्रि के 12 बजे जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो खुसी में घण्टा घड़ियाल की आवाज के साथ भय प्रकट कृपाल दिन दयाल का भजन से अर्धरात्रि का समय गूजने लगा । इस अवसर पर सगमा प्रखण्ड के बीरबल गांव में श्रीराम सेवा समिति के तत्वाधान में मटका फोड़ कार्यक्रम रखा गया था जिसमे ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ा था ।
इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को भगवान श्रीकृष्ण की फ़ोटो व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर श्रीराम सेवा समिति से जुड़े लोग उपस्थित रहे ।
जिसमे मुख्यरूप से समिति अध्यक्ष रामजन्म गुप्ता कमेस्वर गुप्ता आशीष विष्वकर्मा मनिसंकर विष्वकर्मा पारस नाथ यादव श्रीकान्त चन्द्रवंसी सुरेंद्र रवानी संतोष प्रजापति राम प्रताप विष्वकर्मा मुखिया इंद्रजीत कुषवाहा चन्दन ठाकुर मुख्यरूप से उपस्थित थे ।