गढ़वा: झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर बैठक, दस सितंबर से होगा फुटबॉल प्रतियोगिता
गढ़वा: झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर गढ़वा जिला फुटबॉल एशोसिएशन की एक बैठक परिसदन भवन में संपन्न हुई। इसमें मुख्य रूप से झारखंड फुटबॉल एशोसिएसन के अध्यक्ष मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर तथा महासचिव गुलाम रब्बानी उपस्थित थे। बैठक में आगामी 10 सितंबर से आयोजित होने वाले प्रतियोगिता को लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसमें आयोजन को सफल बनाने के लिए खिलाड़ियों को लाने , खाने व उन्हें ठहराने को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया।सभी के लिये कमेटियों का गठन किया गया है। प्रतिदिन चार मैच का आयोजन किया जाएगा। खिलाड़ियों को मैदान ले जाने के लिए तीन बसों की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता के आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर बैनर सभी प्रखंडों में लगाने का भी निर्णय लिया गया ।उद्घाटन समारोह की भब्यता को लेकर चर्चा किया गया ।इसको मौके पर मार्च पास्ट की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जाएगा । सभी प्रतियोगिता के लिए स्वागत कमेटी गठित की गई है। इसके संयोजक कंचन साहू को बनाया गया है। इसके अलावे जिन-जिन प्रखंडों में मैच आयोजित होंगे वहाँ गोल पोस्ट को ठीक किया जाएगा।इसके आलावे वहां मेडिकल के टीम भी मौजूद रहेगी । रामा साहू स्थित मैदान में मेडिकल टीम मौजूद रहेगी।जहां सारे प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे।उपायुक्त महोदय के द्वारा प्रचार प्रसार के लिए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देशित भी किया। जिन-जिन प्रखंडों के मैदान में गोल पोस्ट नहीं है वहां गोल पोस्ट लगाने का कार्य मैच से पहले कर दिया जाएगा। मैच का उद्घाटन 2:00 बजे किया जाएगा।मौके पर संरक्षक उपायुक्त शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त राजेश राय, पुलिस उपाधीक्षक अवध यादव,आयोजन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ राज माहेश्वर, सचिव आलोक कुमार मिश्रा,डीएसओ उमेश लोहरा,रेफरी कमिटी के मो फरीद,राघवेन्द्र नारायण सिंह, नसीम अख्तर,उदय नारायण तिवारी,सत्येंद्र प्रसाद यादव,धर्मेन्द्र पाल, शुशील तिवारी,अरविंद कुमार,जगगरनाथ राम,अजयकांत,मनोज संसाई,लक्ष्मण राम,धीरज दुबे,ओम प्रकाश गुप्ता,कंचन कुमार,कमलेश पांडेय,आदि लोग उपस्थित थे।