भवनाथपुर: रिलायंस स्मार्ट पॉइंट के स्टोर मैनेजर के साथ मारपीट, करवाई की मांग
भवनाथपुर :- रिलायंस स्मार्ट पॉइंट के स्टोर मैनेजर संतोष नायक को सिंघीताली निवासी अंशु चौबे ने बीती रात्रि में अपने सहयोगियों के साथ मिल कर मारपीट कर घायल कर दिया। संतोष नायक ने मंगलवार को थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कारवाई की मांग की है। दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि मैं बीते रात्रि साढ़े दस बजे हम स्टोर बंद कर अपने डेरा जा रहे थे कि रास्ते मे अनामिका होटल के समीप सिंघीताली निवासी अंशु चौबे पिता अभिमन्यु चौबे अपने तीन चार सहयोगीयों के साथ आया और लाठी डंडे से मार पीट कर घायल कर दिया जिसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में भर्ती कराया।