Advertisement

रमना: शिक्षक दिवस पर सहायक अध्यापको द्वारा काला बिल्ला लगा कर विरोध

Share

रमना : राज्य के हेमंत सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में शिक्षक दिवस के अवसर पर सहायक अध्यापकों(पारा शिक्षक) द्वारा काला बिल्ला लगा कर विरोध दर्ज किया गया.प्रखंड के सैकड़ो टेट सफल व प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों ने पुरे दिन काला बिल्ला लगाकर कर कार्य किया.इस दौरान शिक्षकों में हेमंत सरकार के प्रति काफी नाराजगी देखी गई.इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि हेमंत की सरकार सहायक अध्यापकों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. कहा कि हेमंत सरकार पारा शिक्षकों के नाम केवल सहायक अध्यापक कर के वाहवाही लुटने में लगी है. जबकि सहायक अध्यापकों की एक मांग भी पुरा नही किया गया.यहां तक कि नियमावली में लिखित ईपीएफ, कल्याण कोष,अनुकंपा पर नौकरी सहित सभी लाभ को फाईलों में ही उलझाकर रख दिया गया है.वहीं बैठक कर वेतनमान का लाभ देने का वादा भी झुठा साबित हो रहा है. इसके बावजूद हेमंत सरकार द्वारा अखबार के माध्यम से जनता में भ्रम फैलाया जाता है कि सहायक अध्यापकों की अधिकांश मांगों को पुरा कर उन्हें सम्मान देने का काम किया गया. प्रखंड सचिव डा. राहुल टंडवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन चुनाव पूर्व हर सभा में सरकार बनने के तीन माह के अंदर सहायक अध्यापकों को स्थायीकरण करते हुए वेतनमान देने का वादा कर सत्ता पर काबिज हुए.लेकिन सत्ता पाने के बाद वे केवल नाम बदलकर सहायक अध्यापकों को छलने का कार्य किया. जिसके विरोध में सहायक अध्यापकों द्वारा शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शिक्षकों द्वारा दुःखी होकर काला बिल्ला लगाकर कार्य किया जा रहा है. वहीं संगठन मंत्री नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार उनसे किया वादा पुरा नही करती है,तो बहुत जल्द तीव्र आंदोलन शुरू किया जायेगा. काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रखंड उपाध्यक्ष प्रताप कुमार यादव, राजेश्वर चौधरी, इरशाद आलम, सुरेंद्र मेहता, विरेंद्र ठाकुर, जन्मेजय सिंह, जय कुमार, पियुश प्रशांत, रवि कुमार, संदीप सिंह, अजय गुप्ता, अशोक खलको, मंजूर आलम, विष्णुकांत पांडेय, कृष्ण बिहारी सिंह एवं उपेंद्र प्रसाद सहित प्रखंड के सहायक अध्यापक शामिल हैं.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!