भवनाथपुर: मजदूर की मौत के बाद संवेदक ने घर पहुँच किया आर्थिक सहयोग
भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के मकरी निवासी मजदूर बिजेंद्र सिंह का अहमदाबाद में कार्य के दौरान बीमारी से इलाज के क्रम में मौत हो गई थी जिसका शव शनिवार को गांव मकरी कुंवरठीका एम्बुलेंस के द्वारा संवेदक ने भेजा गया था।रविवार को मकरी पंचायत के मुखिया सरिता देवी के पहल पर संवेदक राजकेश्वर भारती दुद्धि यूपी निवासी के द्वारा पन्द्रह हजार रु दाहसंस्कार व एक लाख रु नगद मृतक के पत्नी प्रतिमा देवी को परिवार के भरण पोषण के लिए दिया गया।इस मौके पर मुखिया पति धनंजय साह, मोहन राम, इसराइल अंसारी, सुनील पासवान, मनोज पाल, अरुण पाल,राजेश्वर सिंह, संजय सिंह,अमर देव राम, जगदीश सिंह,दीपक विश्वकर्मा, अनिता देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।