Advertisement

विशुनपुरा । गढवा । कलश यात्रा से माहौल हुआ भक्तिमय

Share

 

विशुनपुरा । गढवा । नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन भब्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर निकलकर चकचक मोड़ गांधी चौक मेन रोड होते हुए बांकी सूखडा नदी संगम स्थल पर पहुचीं जहां अयोध्या से आए आचार्य प्रकाश ओझा के द्वारा मंत्रोचारण से कलश में जल भरकर श्रद्धालु उसी रास्ते से चलकर नर्मदेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया । श्रद्धालु पूरे रास्ते बोल बम हरहर महादेव, जैसे नारे से भक्तिमय माहौल बन गया। कलश यात्रा में हजारो श्रद्धालुओं ने भाग लिया तत्पश्चात नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना की। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अरविंद प्रताप देव ने बताया कि नर्मदेश्वर महादेव मंदिर कोचेया विशुनपुरा का आज पहली वर्षगांठ मनाई जा रही जो कलश यात्रा श्रद्धालु की भीड़ काफी रही एवं रात्रि में देवी जागरण का आयोजन होना है वर्षगांठ को देखने के लिए काफी संख्या में भक्तो का तांता लगा है। वहीं मंदिर के पुजारी प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि 29 अगस्त दिन मंगल वार को नर्मदेश्वर महादेव का भभ्य रुद्राविषेक का आयोजन की तैयारी चल रही हैं। कलश यात्रा में मुख्य अतिथि कृपाल सिंह, लक्षमण राम, मुखिया ददन सिंह, कृष्णा विश्वकर्मा, प्रवीण यादव, सचिव रविन्द्र प्रताप देव, कोषाध्यक्ष राजदेव प्रसाद,संयोजक आलोक प्रताप देव, राजेन्द्र प्रसाद सुनील मेहता, लक्ष्मी गुप्ता, प्रमोद गुप्ता सहित हजारो श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

वहीं विशुनपुरा का बहुचर्चित विष्णु मंदिर समिति द्वारा हरेक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन की अंतिम सोमवारी को कलश यात्रा का आयोजन किया गया जो विष्णु मंदिर से चलकर लाल चौक होते हुए बांकी नदी तट से जल भरकर मेन रोड पुरानी बाजार होते हुए मंदिर परिषर शिव मंदिर में जलाभिषेक कराया गया। इस मौके पर विष्णु मंदिर के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव नवल किशोर गुप्ता, पुरोहित त्रिदीप मिश्रा, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, सचिन गुप्ता, छुनु ठाकुर, महेंद्र चंद्रवंशी, संजय चद्रवंशी, सहित पुलिस प्रशासन दल बल के साथ कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!