Advertisement

सगमा: पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए सर्वेश्वरी समूह द्वारा चलाया जा रहा है पौधा वितरण अभियान

Share

सगमा:पर्यावरण संरक्षण को लेकर सर्वेस्वरी समूह के द्वारा पौधा वितरण कर इसके संवर्धन व संरक्षण के लिए गुर भी बताया जा रहा है ।

ज्ञात हो कि सगमा प्रखण्ड के मकरी गाँव स्थित सर्वेस्वरी समूह आश्रम की ओर से लोगो के बीच पौधा वितरण किया जा रहा है इस सम्बंध में पूछने पर आश्रम के संरक्षक बिहारी राम ने बताया कि सर्वेस्वरी समूह के द्वारा पूरे देश मे कई तरह के सामाजिक कार्य किया जा रहा है इसी के तहत हमारे समूह का पर्यावरण की सुरक्षा प्रथम स्थान पर आता है इसको बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोगो के बीच फलदार वृक्षों में आम जामुन अमरूद कटहल आँवला तथा ईमारती पौधों में सागौन गमहार सीसम के पौधे आश्रम के द्वारा मुफ्त दिया जा रहा है 

 अभी तक इस आश्रम ने 850 पौधे लोगो के बीच वितरण कर चुका है उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना व उसे बचाने में थोड़ा कठिनाई होता है मगर एक पेड़ एक पुत्र के समान होता है ।इस धरती पर जबतक पेड़ पौधे है तभी तक हमारा जीवन सुरक्षित है ।पर्यावरण की सुरक्षा करना हमारा पहला कर्तब्य होना चाहिए ।

पेड़ के अभाव में धरती का जलस्तर लगातार पाताल की ओर जा रहा है इसे रोकने के लिए पेड़ लगाना व इसका संरक्षण करना नितांत आवश्यकता है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!