भवनाथपुर: फुटबॉल टूर्नामेंट: कैलान ने अरसली दक्षिणी को एक गोल से हराया
भवनाथपुर। प्रखंड के कैलान पंचायत के शिवाजी खेल मैदान ज्योतिबा फुले स्पोर्ट क्लब द्वारा आयोजित निलाम्बर पिताम्बर फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन कैलान और अरसली दक्षिणी के बीच खेला गया। जहां कैलान ने अरसली दक्षिणी को एक गोल से हराया।मैच के मुख्य अतिथि सीओ रामाशंकर श्रीवास्तव, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार मेहता एवं समाज सेवी वरुण विहारी यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। इस मौके पर सीओ रमाशंकर श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा. कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता भी वृद्धि होता है, खेल जीवन में महत्वपूर्ण अंग है साथ उन्होंने खिलाड़ी को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। कहां की ग टूर्नामेंट के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान होगा। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष शक्ति सिंह, उपाध्यक्ष, आलोक यादव,सचिव फुलेन्द्र यादव,सह सचिव छोरेलाल सिंह,कोषाध्यक्ष रंजीत पटेल,धमेंद्र यादव,खेल प्रभारी राजमोहन यादव, संरक्षक राम प्रताप यादव, विमलेश यादव, अनिल यादव,नगीना यादव,संजय यादव,उमेश यादव,उपेंद्र यादव,रंजन साह,शेखर सिंह, राहुल सिंह, अभय यादव, विकास यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।