Advertisement

सगमा: टेट पास सहायक शिक्षकों ने भरी हुंकार कहा सरकार करे समायोजन नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

Share

श्याम बच्चन यादव

सगमा:प्रखंड के टेट पास सहायक शिक्षकों ने भरी हुंकार कहा सरकार करे समायोजन नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन ।

 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राँची में 29 अगस्त को राजभवन घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रखंड के सहायक शिक्षकों ने मध्य विद्यालय दक्षिण सोनडीहा में बैठक आयोजित किया ।

जिसमे टेटपास शिक्षकों के द्वारा सरकारी शिक्षक के रूप में समायोजित करने की मांग को लेकर क्रमिक रूप से राजभवन पर अनशन किया जा रहा है इसके तहत गढ़वा जिले को 29 अगस्त को क्रमिक अनशन में शामिल होना है । इसे लेकर टेट पास सहायक शिक्षकों ने दीपक यादव के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षकों ने अनशन को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया ।

बैठक का संचालन करते हुए सहायक शिक्षक रामजन्म गुप्ता ने सगमा प्रखंड के सभी टेट पाश सहायक शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि हम लोगो को 29 अगस्त को राजभवन पहुँचकर अपनी ताकत को दिखाना है हेमंत सरकार के द्वारा हमलोगों के साथ वादा खिलाफी किया जा रहा है ।

जबतक टेट पास सहायक शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के रूप में वेतनमान के साथ समायोजित नहीं किया जाता है तबतक हम सभी इसीतरह से एकता बद्भ तरीके से आंदोलन व अनशन करते रहेंगे ।

इस अवसर पर मुख्यरूप से उपस्थित सहायक शिक्षकों में ताराचंद यादव,भूपेंद्र कुमार, यादव,शशी यादव, श्याम लाल पाल , राजकुमार यादव सुरेंद्र प्रसाद अरविंद यादव भिखारी बैठा, जयराम यादव,बिरेन्द्र कुमार,रामजन्म कुमार गुप्ता, यादव, अरुण कुमार यादव, ,उपस्थित थे ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!