Advertisement

भवनाथपुर: ब्रजपात चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

Share

भवनाथपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग जगहो पर बुधवार की दोपहर तेज बारिस के बीच हुये वज्रपात की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार स्कूली छात्राऐं गंभीर रूप से घायल हो गई।

 

पहली घटना मकरी के बगही में हुई, यहाँ हुये बज्रपात में मकरी के निमिया टोला निवासी छठु राम 60 वर्ष की मौत हो गई। आनन फानन में उन्हें स्थानीय सीएचसी लाया गया, जहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार वह बगही स्थित अपने खेत के पाही पर गए हुए थे, कि अचानक तेज बारिश के बीच हुये वज्रपात में उसकी मौत हो गई।

 

 

जबकि चपरी व पंडरिया के बीच पुल के समीप हुये वज्रपात की दूसरी घटना में चार छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्राओं में थाना क्षेत्र के पंडरिया निवासी सुरेंद्र मेहता की पुत्री ज्योति कुमारी 15 वर्ष, रमजान अंसारी के पुत्री शब्बू निशा 15 वर्ष, सीताराम मेहता की पुत्री रुपांजलि कुमारी 16 वर्ष तथा चपरी निवासी संजय साह की पुत्री सपना कुमारी 16 वर्ष का नाम शामिल है।

 

उक्त चारो छात्राओं को ग्रामीणों के सहयोग से ईलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, यहाँ ड्यूटी पर तैनात आयुष चिकित्सक नितीश भारती के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल उक्त सभी छात्राओं को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया।

 

जानकारी के अनुसार उक्त सभी छात्रा भवनाथपुर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की 10वीं कक्षा में पढ़ती है। बुधवार की दोपहर 2 बजे स्कूल कक छुट्टी के बाद उक्त चारो छात्रा अपने घर जा रही थी, तभी तेज बारिस के बीच चपरी व पंडरिया पुल के पास हुये वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!