सगमा: पेट में असहनीय दर्द होने युवक की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल।
सगमा: प्रखंड अंतर्गत घघरी गांव मे युवक की मौत से परिवार पर टूटा दुःख का पहाड़ ।इस इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घघरी गांव निवासी राजेन्द्र यादव उम्र लगभग 28 वर्ष पिता सुरेश यादव रोज की तरह मंगलवार शाम को घर पर थे। इसी बीच राजेंद्र ने घर वालो से पेट दर्द होने की बात बताई ।इसी बीच दर्द इतना जबरजस्त होने लगा कि घर वाले भी परेशान हो गए ।ग्रामीणों की सलाह पर परिजनों ने आनन फानन में श्री बंशीधर नगर में निजी अस्पताल में लेकर गए । मगर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गढ़वा ले जाने की सलाह दी गई ।इसके बाद परिजनों परिजनों के द्वारा गढ़वा लेकर जाने के क्रम में रास्ते मे मृतक का दम टूट गया ।मृतक का शव घघरी पहुचते ही परिवार के लोगो को दहाड़ मारकर रोने से पूरा गांव का माहौल गमगीन हो रहा है।इसकी सूचना गांव में पहुँची सांत्वना देने वालो की भीड़ लग गया ।सूचना पर पहुचे घघरी मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम ने परिवार वालों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार द्वारा मिलने वाला हर सुविधा मृतक की पत्नी को दिया जाएगा ।सांत्वना देने वालों का भीड़ लग हुआ था ।