भवनाथपुर: 15 करोड़ से अधिक रूपये की लागत से बनने वाली नल जल योजना का शिलान्यास
भवनाथपुर। क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने रविवार को प्रखंड के कैलान, सिंदुरिया, पंडरिया एवं चपरी पंचायत में करीब 15 करोड़ से अधिक रूपये की लागत से बनने वाली नल जल योजना की भूमि पूजन स्थानीय बुजुर्गो एवं मुखिया के हाथो संपन्न कराई। इसके उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि नल जल योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के द्वारा सभी वर्ग और धर्म के लोगो के घर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाना है। नल जल योजना के तहत इन चारो पंचायतो में चिन्हित जगहों पर बोरिंग कर जलमीनार का निर्माण कराते हुए पाईप लाइन के माध्यम से पंचायत के प्रत्येक घरो में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराई जायेगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार विकास कार्य हो रहे है। सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के साथ पीएम मोदी गरीबो के लिए उज्वला गैस योजना, हर घर शौचालय, आयुष्मान योजना, पीएम आवास, कोरोना वैक्सीन, नल जल योजना द्वारा देश में व्याप्त अमीरी व गरीबी की खाई को पाटने में लगे हुए है। कहा कि राज्य में जैसे ही हाई स्कुल का अपग्रेड का कार्य होने लगेगा तो मेरी पहली प्राथमिकता कैलान मिडिल स्कुल को हाई स्कुल का दर्जा दिलवाना है। कहा कि भवनाथपुर स्थित सेल के खाली पड़े जमीन में सीमेंट फैक्ट्री या अन्य उद्योग लगवाने की दिशा में मैं लगातार प्रयासरत हूँ, जब तक मैं यहाँ कारखाना लगवाकर क्षेत्र के लोगो के लिए रोजगार मुहैया करा नही देता तब तक मैं चैन से बैठने वाला नही हूँ। उन्होंने झारखंड कि हेमंत सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। इस सरकार में लूट व भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर देखा जा रहा है। बालू को सोना बनाकर रख दिया है सरकार । वहीं गाड़ी पकड़ने के नाम दोहन करने का काम किया जा रहा है। ब्लॉक अंचल कार्यालय में घूसखोरी चरम पर है। राज्य में भय और अराजकता का माहौल बन चूका है। कार्यक्रम को जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय यादव, जिला महामंत्री मधुलता कुमारी, अनिल चौबे आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधी भानु गुप्ता ने की। इस मौके कैलान मुखिया सुकनी देवी, विधायक प्रतिनिधी सुनील सिंह, अंकित राज सिंह, सुधीर सोनी, शिव पहाड़ी मंदिर के अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता, भाजपा नेता मनोज पहाड़िया, राजमोहन यादव, सुरेंद्र यादव, विमलेश यादव आदि उपस्थित थे।