भवनाथपुर: क्राइम कंट्रोल व सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया
भवनाथपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार भवनाथपुर थाना के एसआई सहदेव साह ने क्राइम कंट्रोल व सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच के दौरान मेन रोड से आवागमन करने वाले बिना हेल्मेट व बिना कागजात के चलने वाले चालकों को रोका गया। बिना हेल्मेट के वाहन का परिचालन कर रहे लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की सुरक्षा हेतु हेल्मेट का अवश्य प्रयोग का निर्देश दिया गया। एसआई सहदेव साह ने कहना है कि क्षेत्र में क्राइम को कंट्रोल रखने के लिए वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। इस तरह के अभियान सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाया जाता है। वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक दर्जन बाइक पकड़ कर थाना लाया गया। वाहन जांच अभियान में एसआई निरंजन कुमार शर्मा, एएसआई रब्बुल अंसारी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे।