रमना: मुखिया पद का मुहर व हस्ताक्षर के फर्जी तरीके से स्कैन कर सरकारी कार्य में इस्तेमाल करने का आरोप
रमना: प्रखंड के टंडवा पंचायत मुखिया संतोष सिंह ने हाई स्कूल के पास स्थित गुप्ता मोबाईल के संचालक सह जोगिराल निवासी मनोज कुमार साह व एक अन्य मोबाईल दुकानदार मनोज साह पर मुखिया पद का मुहर व हस्ताक्षर के फर्जी तरीके से स्कैन कर सरकारी कार्य में इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दिए गए आवेदन में संतोष सिंह ने बताया कि फसल राहत योजना,सुखा राहत सहित अन्य सरकारी योजनाओं में स्कैन व मुहर कर फर्जी तरीके से उपयोग किया जा रहा था.उसके बदले ग्रामीण जनता का आर्थिक दोहन किया जा रहा है.आवेदक संतोष सिंह ने कहा की मुखिया के जानकारी के बैगेर हस्ताक्षर और मुहर का गलत प्रयोग किया जा रहा है जो अपराध के श्रेणी में आता है.उन्होंने बताया की इस क्रम में टंडवा पंचायत के अलावे सदर पंचायत मुखिया दुलारी देवी व बहियार कला मुखिया सावित्री देवी का फर्जी हस्ताक्षर व मुहर का फर्जी आवेदन उक्त दुकान से प्राप्त हूवा है.उन्होंने आशंका जताया है की रमना प्रखंड के अन्य प्रज्ञा केंद्र में इस तरह का फर्जी कार्य किया जा रहा होगा.उन्होंने उक्त संबंध को संज्ञान में लेते हुवे करवाई की मांग की है.आवेदन में रमना मुखिया दुलारी देवी,बहियार कला मुखिया सावित्री देवी ने करवाई की मांग की है.