सगमा: धूमधाम से मनाया गया 15 अगस्त
सगमा:पंद्रह अगस्त के दिन पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था। वही इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर बड़ो के साथ साथ बच्चे भी हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर आजादी की खुशियां मना रहे थे ।
बताते चलें कि आजादी की 77 वर्ष पूरे होने को लेकर सभी देशवासी अपने अपने ढंग से आजादी का महोत्सव मानते देखे गए इसी बीच बच्चे भी हाथों में तिरंगा लेकर बाल मन के अनुरूप खुशी मना रहे थे ।
देशवासियो ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर पर तिरंगा लहराकर देश प्रेम का अलख जगाने का काम किया गया ।
तो देश के नन्हे मुन्हे बच्चे भी तिरंगा हाथों में लिए अपने गलियों में घूम घूम कर आजादी का सन्देस एक दूसरे बच्चों के साथ अपने स्तर से आजादी का संदेश लोगो को देने में गर्व महसूस कर रहे थे
कई बच्चे सुभाष चन्द्र बोस के वेश धरण कर घूम रहे थे तो कोई कई बच्चे गांधी जी के वेश धारण किए गलियों में घूम रहे थे तो कोई चन्द्रशेखर आजाद के वेश धारण कर कमर में नकली पिस्टल लगाकर अठखेलिया कर देश आजादी का संदेश देते देखे गए ।