श्री बंशीधर नगर: एसडीओ ने किया मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ
श्री बंशीधर नगर : भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देशव्यापी और लोकाभिमुख अभियान के तहत शहर के नयाखांड़ में स्थित बभनीखांड़ डैम पर आयोजित “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओ सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार ने शिलाफलक का लोकार्पण कर किया। उस मौके पर उपस्थित लोगों ने वसुधा वंदन के तहत अमृत वाटिका में 75 पौधों का रोपण किया। ततपश्चात लोगों ने हाथ में माटी लेकर पंच प्रण किया। इसके बाद लोगों ने माटी को अमृत कलश में समर्पित कर दिया। सिटी मैनेजर रवि कुमार ने सभी लोगों को शपथ दिलायी।कार्यक्रम के दौरान एसडीओ ने सेना से रिटायर्ड कैप्टन सुनील कुमार चौबे और जयमंगल शुक्ल का माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में एसडीओ आलोक कुमार ने तिरंगा फहराया और सलामी दी। उस मौके पर निवर्तमान नपं अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी, वार्ड सदस्य कमेश राम, रंजन कुमार उर्फ छोटू, राजेश कुमार, सैमुअल तिर्की, सिटी मैनेजर प्रमेय कुमार, नाजिर दिलीप कुमार, राहुल कुमार, विजय ठाकुर, नंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।